Uttrakhand

मां के इंतजार में 36 घंटे बीत गए, गुलदार के जुड़वा बच्चों ने ताेड़ा दम 

अधिकारियों की देखरेख में दोनों लैपर्ड की अंत्येष्टि कर दी गई

– पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में सामने आया माैत का कारण, भूखे-प्यासे व सर्दी के कारण हुई माैत

हल्द्वानी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मां के इंतजार में 36 घंटे बीत गए, आखिर जुड़वा बच्चे भूख व सर्दी के कारण दम तोड़ दिए। हल्द्वानी में हरिपुर मोतिया क्षेत्र बेलबाबा भाखड़ा रेंज तराई केंद्रीय वन विभाग में मंगलवार सुबह दो गुलदार के बच्चे दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई थी।

सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों की निगरानी के लिए कैमरे लगा दिए थे। वन विभाग के मुताबिक बच्चे एक माह के प्रतीत होते हैं। बच्चों की मां लोगों के आने के बाद जंगल की तरफ चली गई होगी। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो मां बच्चों को लेने जरुर आएगी।

वन विभाग का कहना था कि 24 घंटे के अंदर उनकी मां अवश्य आएगी परंतु सारी रात भर वनकर्मी इंतजार करते रहे। कैमरे लगाए गए, लेकिन गुलदार नहीं आई। मंगलवार सुबह वनकर्मियों ने झांक कर देखा कि दोनों बच्चे दम ताेड़ दिए हैं। कर्मियों ने रेस्क्यू करके पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भूखे-प्यासे व सर्दी लगने से मौत बताई गई है। अधिकारियों की देखरेख में दोनों लैपर्ड की अंत्येष्टि कर दी गई।

इधर, वन क्षेत्रीय अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उम्मीद थी कि उनकी मां 12 घंटे के अंदर अपने बच्चों को देखने अवश्य आएगी, परंतु 35 घंटे बाद भी नहीं आई। इसके कारण बच्चों को उसका दूध एवं सर्दी का बचाव नहीं हो सका और दोनों मृत पाए गए। अधिकारियों की देखरेख में दाेनाें लैपर्ड की अंत्येष्टि कर दी गई।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top