
पौड़ी गढ़वाल, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । राठ क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गुलदार गांव के आसपास दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
पाबौ ब्लाक के राठ क्षेत्र के कोठला, सैंजी, बुरासी, धुलेत, चपलोडी, मनकोली, चोफंडा, ग्वालखुडा, मिलई, बरसुडी आदि गांवों में इन दिनों गुलदार के आतंक से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गुलदार गांव के आसपास दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीण आवाजाही करने में डर रहे है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल स्थानीय ग्रामीण रूप सिंह भंडारी, शैलजा नौटियाल, मगलेश्वरी भंडारी, प्रिया नौटियाल आदि ने बताया कि गुलदार शाम ढलते ही गांव के पास दिखाई दे रहा है। गुलदार रातभर घरों के आगन में घूम रहा है। कहा कि गांव में पलायन के चलते आबादी कम होने से आवाजाही करने में समस्याएं हो रही है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
