हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपनगरी कनखल स्थित सन्यास मार्ग पर गुलदार की दस्तक से हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े गुलदार को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार गंगा की ओर भाग निकला। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर सन्यास मार्ग स्थित कृष्ण निवास आश्रम और सूरत गिरी बंगला आश्रम के मध्य स्थित गली में छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों को एक गुलदार दिखाई दिया। गुलदार को देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पत्थर मारकर भागने का प्रयास किया। बच्चों के शोरगुल के चलते गुलदार गंगा नदी की ओर भाग निकला। गुलदार के रिहायशी इलाके में आने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। आश्रमों में रहने वाले छात्र व संत गुलदार की दस्तक के बाद बाहर निकलने से डर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला