‘न्यू टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव बाय दा गवर्नमेंट’ विषय पर सेमिनार का आयोजन
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सौजन्य से ‘न्यू टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव बाय दा गवर्नमेंट’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक आर. शाकया सेमीनार में मुख्य वक्ता रहे। भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन विभाग के उप महानिदेशक संजय कुमार, सहायक महानिदेशक प्रौद्योगिकी अतुल जोशी व सहायक निदेशक कंप्लायंस नरेन्द्र कुमार इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने की। सेमिनार के आरंभ होने से पहले बुधवार को भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अधिकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। इन अधिकारियों ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर उपस्थित थे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन विभाग के साथ मिलकर इंटर्नशिप व शोध पर कार्य करेगा।
मुख्य वक्ता आर. शाकया ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को मशीन टू मशीन कम्युनिकेशन, आईओटी, साइबर हाईजीन व फाइव जी यूज केसिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साइबर डोमेन में आने वाले मुद्दों के समाधान के बारे में भी बताया। उन्होंने प्रौद्योगिकी से जुड़े हुए अनुसंधान एवं केरिअर के बारे में बताया। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा व डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य ने भी विद्यार्थियों को नई तकनीकों की चुनौतियों व उनके समाधान के बारे में बताया। इन्होंने विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप की महत्ता के बारे में बताया।
सेमिनार को सहायक महानिदेशक प्रौद्योगिकी अतुल जोशी व सहायक निदेशक कंप्लायंस नरेन्द्र कुमार ने भी सम्बोधित किया। सेमिनार में विभाग के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम कोर्डिनेटर सुनीता बेनीवाल, प्रो. संजीव कुमार, डा. दीपक नांदल, डा. केके रंगा, डा. सुनील वर्मा, डा. मनोज, अमित कुमार, आयूष शर्मा, आनंद कुमार, रेखा, बिंदू व अंकुर गर्ग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर