Haryana

हिसार: कौशलयुक्त इंजीनियर तैयार करने में अपना काम कर रहा गुजवि: विनोद छोकर

प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन करते कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर।

गुजवि में इंजीनियर दिवस का आयोजन किया

हिसार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सर एम. विश्वेष्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में आईईईई एपीएस और आईईई आरएफआईडी सोसायटी के सहयोग से इंजीनियर दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर मुख्यातिथि रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें आईआईटी दिल्ली के प्रो. महेश अबेगावकर वक्ता थे।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कहा कि राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों का बहुत बड़ा योगदान होता है। इंजीनियर किसी भी देश की रीढ़ होते हैं और उनके सहारे ही देश आगे बढ़ता है। विश्वविद्यालयों का नए इंजीनियर तैयार करने में अहम योगदान होता है। गुजविप्रौवि कौशलयुक्त इंजीनियर तैयार करने में अपना काम कर रहा है।

प्रो. महेश अबेगावकर ने विद्यार्थियों को माइक्रोवेव टेक्नोलाॅजीज मेें केरिअर संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आईईईई सोसायटी के बारे में जानकारी दी। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार इको स्मार्ट बिन नाम प्रोजेक्ट को मिला, जो कि ईसीई चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी विजय व मोहित द्वारा तैयार किया गया। द्वितीय स्थान कार पार्किंग सिस्टम प्रोजेक्ट को मिला, जो कि ईसीई द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों गुरप्रीत, मोहित, हितेष व सिद्धि के द्वारा बनाया गया। तृतीय स्थान ईसीई द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी दीपक, आस्था, शोएब व अंषुल को मिला, जिन्होंने अल्ट्रा-सोनिक रडार नामक प्रोजेक्ट को प्रदर्षित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top