
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दी टीम को बधाई
हिसार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
की रेडक्रॉस टीम ने राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन
किया है। यह शिविर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा उत्तराखंड
के हरिद्वार में आयोजित किया गया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के रेडक्रॉस स्वयंसेवकों
ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में रिकॉर्ड छह मेडल जीते हैं। विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस
के स्वयंसेवकों का दल गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से
मिला।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस टीम को बधाई
देते हुए लगातार हो रही यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों की सराहना की। कुलपति ने स्वयंसेवकों
को कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है जो मानव कल्याण के लिए कार्य करती है। डिजास्टर
मैनेजमेंट ट्रेनिंग, फर्स्ट एड ट्रेनिंग, रक्तदान शिविरों का आयोजन, प्रशिक्षण शिविर
आदि से विद्यार्थियों में मानव सेवा का भाव आता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘नर
सेवा ही नारायण सेवा’ के मंत्र को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद ने
बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में छह मेडल जीतकर
रिकॉर्ड बनाया है। स्वयंसेवक रितु, अदिती, मुस्कान, नैंसी व दीक्षा ने प्रशिक्षण शिविर
में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, ग्रुप डांस
व स्किट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, बेस्ट कोआर्डिनेशन टीम ट्रॉफी एवं ओवरऑल प्रदर्शन
में कॉन्सोलेशन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा के विश्वविद्यालयों
एवं महाविद्यालयों की 35 टीमों से 209 छात्राओं व 31 महिला काउंसलर्स ने भाग लिया।
डॉ. प्रसाद ने बताया कि शिविर के दौरान फर्स्ट एड ट्रेनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट
ट्रेनिंग, सीपीआर ट्रेनिंग फायर सेफ्टी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर स्थल नगली
बेला आश्रम से चलकर हर की पौड़ी तक जागरूकता रैली का आयोजन किया भी किया गया, जिसमें
गंगा की सफाई के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित किया और विद्यार्थियों ने भी सफाई में
सहयोग किया। स्वयंसेवकों को एक दिवसीय भ्रमण करवाया गया, जिसमें उन्हें हरिद्वार, ऋषिकेश
व नीलकंठ के इतिहास एवं संस्कृति से रूबरू करवाया गया।
हरियाणा शाखा के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मुकेश अग्रवाल एवं कैंप कमांडर रोहित शर्मा
ने रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र श्योराण फील्ड कोऑर्डिनेटर गुजविप्रौवि को ट्रॉफी देकर सम्मानित
किया। इस अवसर पर तकनीकी सलाहकार प्रो संदीप राणा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो योगेश
चाबा व डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
