Sports

गुजरात टाइटंस ने पार्थिव पटेल को सहायक कोच नियुक्त किया

पंचांग

नई दिल्ली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक अहम फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को सहायक कोच बनाया है।

गुजरात टाइटंस ने बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा कि नया सीजन टाइटन्स के लिए नया उत्साह और बड़े बदलाव लेकर आया है। हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल हमारे साथ सहायक कोच के रूप में जुड़ गए हैं। पार्थिव अपने पूर्व भारतीय साथी आशीष नेहरा के साथ जुड़ेंगे, जो हमारे मुख्य कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिससे टाइटन्स के लिए एक गतिशील कोचिंग जोड़ी बनेगी।

पार्थिव पटेल की क्रिकेट यात्रा युवावस्था में ही शुरू हो गई थी। महज 17 साल की उम्र में, वह टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बन गए। अपने करियर के दौरान, उन्होंने 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल मंच पर, पार्थिव ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस सहित छह टीमों के लिए 139 मैच खेले।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top