Gujarat

वुमन लेड डेवलपमेंट के विचार को गुजरात ने साकार किया : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

रविवार को अहमदाबाद में श्री पाटीदार परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित पंचामृत महिला अधिवेशन काे संबाेधित करते सीएम ।

-मुख्यमंत्री ने श्री पाटीदार परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित पंचामृत महिला अधिवेशन में संबोधन किया

अहमदाबाद, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में श्री पाटीदार परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित पंचामृत महिला अधिवेशन में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। गुजरात ने वुमन लेड डेवलपमेंट के विचार को साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार माताओं-बहनों के एडवांसमेंट, एम्पावरमेंट तथा डेवपमेंट; इस प्रकार त्रिपक्षीय व्यूह के साथ सेवारत है। सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं का प्रयास जुड़े, तब जनसेवा अधिक व्यापक बनती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री पाटीदार परिवार ट्रस्ट (लव-कुश) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भी स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा देने वाला है। पाटीदार समाज की मातृ शक्ति का पांचवां अधिवेशन 21वीं शताब्दी में नारी शक्ति के सामर्थ्य को उजागर करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में विभिन्न वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यरत हैं, जिनमें करीब 189 योजनाएं पूर्णतः महिलाओं को समर्पित हैं। गुजरात वर्ष 2014 में जेंडर बजट की पहल करने वाला समग्र देश में प्रथम राज्य बना था।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने के सरकार के प्रयासों का विवेचन करते हुए कहा कि 30 लाख से अधिक गरीब परिवार की महिलाओं ने 3 लाख से अधिक स्वयं-सहायता समूहों का गठन कर आर्थिक उन्नति का नया इतिहास रचा है। 2 लाख से अधिक स्वयं-सहायता समूहों को 182 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देकर कार्य कर रही है।

भूपेंद्र पटेल ने महिलाओं की सुरक्षा के संदर्भ में कहा कि सरकार ने अभयम् 181, महिला हेल्पलाइन, शी टीम, महिला सेल तथा पुलिस स्टेशन बेस्ड सपोर्ट सेंटर कार्यरत किए हैं। बेटियां नवरात्रि के त्योहार में देर रात तक गरबा खेलकर अकेली सुरक्षित अपने घर जा सकें; ऐसा सुरक्षा का वातावरण प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने इस वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए गत वर्ष से 13 प्रतिशत अधिक यानी 6885 करोड़ रुपये के बजट आवंटन का उल्लेख करते हुए कहा कि हम बेटियों की शिक्षा में सहायक होने के लिए नमो लक्ष्मी, नमो सरस्वती तथा महिलाओं को प्रसूति सहायता के लिए नमोश्री योजना लाए हैं। नमो लक्ष्मी योजनांतर्गत कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्राओं को चार वर्ष के दौरान कुल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजनांतर्गत कक्षा 11 व 12 विज्ञान संकाय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। सांसद नरहरि अमीन ने भी सभा को संबोधित किया। इस अधिवेशन में पाटीदार परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जीतूभाई पटेल, प्रमुख प्रि. भीखूभाई पटेल, अनारबेन जे. पटेल, डॉ नीलाबेन पटेल, समाज के अग्रणी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं सहभागी हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top