HEADLINES

गुजरातः एचएमपीवी संक्रमित बालक 10 दिनों की चिकित्सा के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज

हिम्मतनगर के बेबी केयर हॉस्पिटल में बच्चे को डिस्चार्ज किया गया।

-साबरकांठा के हिम्मतनगर में भर्ती था बालक, 5 दिन वेंटीलेटर, 2 दिन ऑक्सीजन पर रहा

हिम्मतनगर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । साबरकांठा जिले में ह्युमन मेटान्यूमोवाइरस (एचएमपीवी) से संक्रमित बालक को शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले की प्रांतिज तहसील के एक गांव के श्रमिक परिवार के 7 वर्षीय बालक को एमएमपीवी के लक्षणों को देखते हुए 7 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सैम्पल जांच में एमएमपीवी पॉजिटिव आने के बाद बच्चे का इलाज किया जा रहा था।

हिम्मतनगर में एचएमपीवी संक्रमित बालक को 10 दिनों के इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार बच्चे को 5 दिन तक वेंटीलेटर पर रखा गया था, बाद में दो दिन तक वह ऑक्सीजन पर था। अब वह पूरी तरह से तंदुरुस्त होकर घर लौटा है।

हिम्मतनगर बेबीकेयर हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाज मेमण के अनुसार बालक को 5 दिन वेंटीलेटर और 2 दिन तक ऑक्सीजन पर रखने के बाद स्थिति में सुधार आया। 7 दिन बाद उसे वॉर्ड में ले जाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी होने के कारण दो सैम्पल अहमदाबाद और गांधीनगर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया था। यहां भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग की 4 टीम ने गांव में सर्वे का भी काम किया।

राज्य में कुल 6 केस, अहमदाबाद में 5 पॉजिटिव केस

राज्य में एचएमपीवी के कुल 6 केस आ चुके हैं। इनमें अहमदाबाद शहर में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक 5 एचएमपीवी पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 5 में से 3 बालक है, जबकि 2 वृद्ध शामिल हैं। तीनों बच्चों को सर्दी, श्वांस लेने में दिक्कत, बुखार और कफ की तकलीफ हुई। वहीं, दो वृद्ध मरीजों में अस्थमा और सूखी खांसी होने की शिकायत थी। इन सभी में किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। सभी 5 मरीजों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जिनमें अब तक 2 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

——

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top