Gujarat

महाकुंभ स्नान के लिए गुजरात सरकार रियायती दर पर प्रतिदिन चलाएगी एसी वोल्वो बस 

गांधीनगर सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी

अहमदाबाद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए रोजाना एसी वोल्वो बस चलाने का निर्णय किया है। यह बस विशेष पैकेज यात्रा में रियायती दर 8100 रुपये में 4 दिन और 3 दिन की वापसी यात्रा करवाएगी। यह जानकारी राज्य के गृह व परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने दी।

राज्यमंत्री हर्ष संघवी शुक्रवार को गांधीनगर सर्किट हाउस में पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे। उन्हाेंने बताया कि हिंदू सनातन धर्म में महाकुंभ स्नान के विशेष महत्व को देखते हुए ट्रेनों समेत फ्लाइट में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गुजरात सरकार ने एक अनूठी पहल की है। उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद से प्रयागराज की करीब 1280 किलोमीटर की यात्रा का टूर पैकेज तैयार किया है। लोगों की आस्था और श्रद्धा को देखते हुए टूर पैकेज को रियायत दर में देने कोशिश की गई है। यात्रा के साथ ही रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था मध्य प्रदेश के शिवपुरी में की गई है। उन्हाेंने बताया कि एसी वोल्वो बस सेवा 27 जनवरी से शुरू होगी और पहले दिन अहमदाबाद के गीता मंदिर से बस चलेगी और गांधीनगर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना कराएंगे। इसके बाद रोजाना सुबह 7 बजे राणीप एसटी डिपो से बस रवाना होगी। प्रयागराज में यात्रियों को गुजरात पवैलियन में रुकने की व्यवस्था भी इस टूर पैकेज में शामिल किया गया है। टूर की बुकिंग ऑनलाइन 25 जनवरी से शुरू होगी। जीएसआरटीसी के वेबसाइट पर जाकर यात्री अपनी बुकिंग करा सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top