Gujarat

विदेश से आने वालों के लिए गुजरात सरकार जारी करेगी एडवाइजरी 

मीडिया काे जानकारी देते हुए गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल।

अहमदाबाद, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात में ह्यूमनमेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अलावा विदेश से आने वालों लोगों के संबंध में भी एडवाइजरी जारी करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही राज्य के अस्पतालों को इस वायरस की जांच के लिए आरटीपीसीआर किट खरीदने को सूचना दी गई है।

गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि वायरस की इंटेसिटी के आधार पर विदेशी पर्यटकों या विदेश से भारत आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार जिस तरह की गाइडलाइन जारी करेगी, राज्य सरकार उस तरह से काम करेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने टेस्टिंग किट खरीदने के लिए मंजूरी दी है। सर्दी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ, गले में दर्द आदि लक्षण पाए जाते हैं। जैसा लक्षण होगा, वैसी उसकी दवा होगी, यही एसओपी है। इस वायरस को लेकर कुछ विशेष दवा नहीं है। वायरस की समस्या से उबरने के लिए सरकार बिल्कुल तैयार है।

लापरवाही बरतने पर हॉस्पिटल को भेजा जाएगा नोटिस

अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित ऑरेंज हॉस्पिटल में दो महीने के बच्चे को दाखिल किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी पॉजिटिव आया है। बच्चे को 24 दिसंबर, 2024 को दाखिल कराया गया था। इसके बाद बच्चे की जांच रिपोर्ट 26 दिसंबर, 2024 को आ गई थी। इसके बावजूद हॉस्पिटल प्रशासन ने अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी।

एएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी भावीन सोलंकी ने कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने महामारी के मामले में लापरवाही बरती है। इसके लिए उसे नोटिस भेजा जाएगा। ऐसे महत्व के मामले में हॉस्पिटल को नोटिस भेजकर देर से सूचना देने को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी। बच्चे के परिजन मूल राजस्थान के डुंगरपुर जिले की सावला तहसील के रिया गांव के निवासी बताए गए हैं। बच्चे की फिलहाल हालत स्थिर बनी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top