Gujarat

बीआईएस उत्पादों को खरीदी में प्राथमिकता देगी गुजरात सरकार

गांधीनगर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के 78वें स्थापना दिवस पर आयोजित क्वालिटी कॉन्क्लेव काे संबाेधित करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

-भारतीय मानक ब्यूरो का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया

-मुख्यमंत्री ने क्वालिटी कॉन्क्लेव में ‘स्टैंडर्ड कार्निवल’ के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया

गांधीनगर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने गुणवत्ता और मानक को महत्व देने के लिए प्रोक्योरमेंट पॉलिसी (खरीद नीति) 2024 के अंतर्गत बीआईएस सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों-वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार पहले से बीआईएस उत्पादों को प्राथमिकता देती आ रही है, अब भविष्य में भी इसे जारी रखेगी।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के 78वें स्थापना दिवस पर आयोजित क्वालिटी कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। यह कॉन्क्लेव बीआईएस के अहमदाबाद कार्यालय की ओर से गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए हमारे उत्पादों और सेवाओं को दुनिया के बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाने में भारतीय मानक ब्यूरो महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को दिए गए महत्व के परिणामस्वरूप आज भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और स्टैंडर्ड की इमेज में 360 डिग्री का बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 2016 में लागू किए गए नए बीआईएस अधिनियमों के चलते ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबर सुगमता को गति मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों की मांग और अपेक्षाएं, दोनों बढ़ गई हैं और गुजरात ने क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ-साथ पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को भी गुणवत्तापूर्ण और तेज बनाया है। गुजरात ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में एक ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की है जिसमें लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं में भी गुणवत्ता और मानक को बरकरार रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 2009 में गुजरात सीएम कार्यालय ने आईएसओ 9001 क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 2024 से 2026 की अवधि के लिए क्वालिटी पब्लिक डिलीवरी सिस्टम के लिए आईएसओ 9001-2015 सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों में गुणवत्ता और मानक को प्रोत्साहित करने वाली गुजराती कॉमिक बुक का विमोचन और ‘स्टैंडर्ड कार्निवल’ की क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित भी किया।

भारतीय मानक ब्यूरो, अहमदाबाद के निदेशक सुमीत सेंगर ने स्वागत भाषण में इस कॉन्क्लेव के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बीआईएस और गुजरात सरकार द्वारा राज्य में क्वालिटी और स्टैंडर्ड के लिए साथ मिलकर की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआईएस द्वारा देश भर में 10 हजार स्टैंडर्ड क्लब्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1200 क्लब्स गुजरात में संचालित हैं। ऐसे क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच मानक और गुणवत्ता के विषय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। सेंगर ने बताया कि देश में जारी किए जाने वाले बीआईएस लाइसेंस में से 12 फीसदी अकेले गुजरात में जारी किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प में भारतीय मानक ब्यूरो सभी हितधारकों के साथ मिलकर अपनी भूमिका का निर्वहन करने को प्रतिबद्ध है। गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संदीप इंजीनियर ने इस समारोह में सहभागी होने के लिए जीसीसीआई को मिले अवसर के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कॉन्क्लेव में गुजरात के उद्योग-व्यापार जगत के कई अग्रणी, उद्योगकार और भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top