Gujarat

साणंद औद्योगिक क्षेत्र में फ्री ट्रेड वेयरहाउस फैसेलिटी शुरू करे गुजरात सरकार: माइक्रोन टेक्नोलॉजी उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह

micron

– गुजरात के युवाओं में सेमीकंडक्टर सेक्टर में करियर बनाने का जबरदस्त उत्साह

गांधीनगर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिग्गज अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष (ग्लोबल ऑपरेशंस) गुरशरण सिंह ने शुक्रवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वन टू वन बैठक की। उन्होंने महात्मा मंदिर में आयोजित ‘गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2024’ के उद्घाटन सत्र के बाद मुख्यमंत्री के साथ यह बैठक की।

सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बताया कि गुजरात के युवाओं में सेमीकंडक्टर सेक्टर में करियर बनाने का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इस संदर्भ में गुरशरण सिंह ने कहा कि विशेषकर इंजीनियर, टेक्निशियन और ऑपरेटर जैसे तकनीकी पदों के लिए युवा उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि माइक्रोन द्वारा ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रोडक्शन फैसिलिटी में कार्यरत करने के लिए तैयार किया जाता है। इसके अंतर्गत अबतक 47 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य सरकार साणंद औद्योगिक क्षेत्र (जीआईडीसी) में फ्री ट्रेड वेयरहाउस फैसेलिटी शुरू करे।

इसके अलावा उन्होंने साणंद स्थित उनके प्लांट में कार्यरत युवाओं के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराने में भी राज्य सरकार के आवश्यक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में उन्हें राज्य सरकार की ओर से उचित मदद का आश्वासन दिया।

इस वन टू वन बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार सहित कई वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top