– कर्तव्यहीनता समेत विभिन्न आरोप सही पाए जाने पर सरकार ने लिया फैसला
अहमदाबाद, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात सरकार ने प्रशासन में इमानदारी और स्वच्छता को महत्व देते हुए अपने 4 अधिकारियों को प्रीमैच्योर रिटायरमेंट दे दिया। यह सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैं। बीते कुछ महीनों में सरकार ने 30 अधिकारियों को प्रीमैच्योर रिटायरमेंट दिया है।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों में जामनगर जिले में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत जे एच जोडिया, बनासकांठा जिले में तैनात सीनियर क्लर्क डी सी गामित, बोटाद जिले के पालियाद के सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत बी वी गांगडिया और सुरेन्द्रनगर के सुदामडा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत सीनियर असिस्टेंट शैलेष पंडया के नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। इन पर बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने, कमजोर प्रशासनिक और वित्तीय कार्य, ड्यूटी के दौरान लापरवाही व विफलता, काम के प्रति उदासीनता, डयूटी के दौरान नशा आदि करने, लंबी छु्ट्टी पर चले जाना, सरकारी राशि के गबन, गलत टीए बिल लेने, कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने आदि आराेप हैं। इन मामलों में दोषी पाए जाने पर चाराें काे प्रीमैच्योर रिटायरमेंट दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय