Gujarat

गुजरातः 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

गुजरात विधानसभा परिसर में राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई।

-राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा बजट

गांधीनगर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने 85 मिनट के भाषण में युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

लगातार चौथी बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने विधानसभा में किसानों के लिए घोषणा की कि आगामी समय में 5 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। जो किसान अपनी इकलौती बचत की जमीन को गैर कृषि कराते हैं तो भी किसान को मिलने वाला प्रमाणपत्र उन्हें दिया जाएगा। मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये तक की लोन की रकम को गिरवी दस्तावेज पर 0.25 फीसदी की दर से अधिकतम 25 हजार रुपये की स्टैंप डयूटी जमा कराई जाती है, जिसे घटाकर अधिकतम 5 हजार रुपये पर स्टैंप डयूटी जमा कराई जाएगी। किसानों को ट्रैक्टर की खरीदी के लिए सहायता की रकम बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई है। उद्योगों में स्टार्टअप के लिए 3600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 80 फीसदी के बजाए अब 60 फीसदी विकलांगता वाले दिव्यांगों को संत सूरदास योजना के तहत सहायता दी जाएगी। इससे 85 हजार दिव्यांगों को लाभ मिलेगा। बजट घोषणा में राज्य सरकार के पेंशनरों को अब उनके जीवित रहने का प्रमाण देने के लिए संबंधित कार्यालय-बैंक में जाने की जरूरत नहीं है। 5.14 लाख पेंशनरों को अब घर में ही जीवित होने की जांच का ऑनलाइन व निःशुल्क प्रबंध किया जाएगा।

बजट की महत्वपूर्ण की घोषणाएं

-औसत वार्षिक किराया पर 1 फीसदी स्टैंप डयूटी में राहत। आवासीय मकानों के लिए 500 रुपये और व्यवसायिक के लिए 1000 रुपये स्टैंप डयूटी लिया जाएगा। किसान खातेदार की मृत्यु के बाद वारिश बेटी की संतानों से 300 रुपये के बदले 200 रुपये स्टैंप डयूटी ली जाएगी।

सार्वजनिक परिवहन : अहमदाबाद में मेट्रो नेटवर्क विस्तार सर्वे के लिए 150 करोड़ रुपये, 2060 नई बस, 1750 डीलक्स व 400 मिनी बस, 200 नई प्रीमियम एसी बस।

किसानों के लिए : किसान सूर्योदय योजना के लिए 2175 करोड़ रुपये, बिजली सहायता के लिए 10613 करोड़ रुपये का प्रावधान, किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये, ट्रैक्टर खरीदी सहायता के लिए 1 लाख रुपये।

शिक्षा: क्लास रूम में बुनियादी सुविधा के लिए 22914 करोड़ रुपये, 4 नई एकलव्य मॉडल रेसिडेंसियल स्कूल शुरू किया जाएगा, जामनगर में नया कृषि कॉलेज, थराद में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा।

महिला : अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और गांधीनगर में वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाया जाएगा। सखी साहस योजना की घोषणा, महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए 100 करोड़ रुपये।

स्वास्थ्य : 2030 तक माता मृत्युदर और बाल मृत्यु दर 50 फीसदी घटाने का लक्ष्य, माता-बाल मृत्युदर घटाने के लिए 20100 करोड़ रुपये का प्रावधान, 1008 आपातकालीन इमरजेंसी सेवा के तहत 200 नए एम्बुलेंस लाए जाएंगे। जीएमईआरएस संचालित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए 1392 करोड़ रुपये।

कृषि-सिंचाई : कच्छ, अहमदाबाद, जूनागढ़, वडोदर, हालोल में 5 मेगा फूड पार्क का निर्माण।

सीनियर सिटीजन-दिव्यांग : दिव्यांगों के मोटराइजक ट्राइसिकल और जोमस्टिक व्हीलचेयर के लिए 50 करोड़ रुपये, 60 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को वार्षिक 12000 रुपये की सहायता।

उद्योग स्टार्टअप: टेक्सटाइल के लिए 2000 करोड़ रुपये, स्टार्टअप के लिए 3600 करोड़ रुपये का प्रावधान, चार क्षेत्र में आई-हब की होगी स्थापना।

पर्यटन : पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले 150 रास्तों का विकास होगा। नई 200 एसी बस संचालित की जाएगी। अंबाजी का विकास होगा। 180 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान। प्रवासन बजट में 31 फीसदी की बढ़ोतरी समेत विभिन्न विभागों के तहत 1505 करोड़ रुपये। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर कामों के लिए 253 करोड़ रुपये।

युवा-रोजगार : 5 लाख रोजगार देने का वादा, 10 जिलों के 20 स्थानों पर समरस कुमार-कन्या छात्रालय का निर्माण, एलडी कॉलेज समेत 6 कॉलेज में एआई लैब स्थापित होगा, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स के तहत 50 हजार रोजगार का सृजित होगा। विदेशों में पढ़ाई के लिए लोन के अंतर्गत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। विचरती जाति के विद्यार्थियों के लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान, पुलिस बल में 14 हजार से अधिक भर्ती।

इन्फ्रास्ट्रक्चर : द्वारका, सोमनाथ, पोरबंदर को जोड़ते हुए सोमनाथ द्वारका एक्सप्रेस वे विकसित किया जाएगा। अहमदाबाद गिफ्ट सिटी रिवरफ्रंट के लिए 350 करोड़ रुपये, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहर विकास योजना के लिए 12847 करोड़ रुपये, विपरीत मौसम में भी टिकाऊ रने वाले सड़क-पुलों के लिए 300 करोड़ रुपये, भुज-नखत्राणा फोरलेन हाईस्पीड कोरिडोर के लिए 937 करोड़ रुपये।

गरीब व वंचितों का विकास : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), डॉ. अंबेडकर आवास योजना में 1.20 लाख की सहायता में 50 हजार की बढ़ोतरी कर 1 लाख 70 हजार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top