Gujarat

गुजरात एटीएस ने सूरत के पलसाणा में छापेमारी कर 51 करोड़ की मेफेड्रॉन ड्रग्स पकड़ा

aaropi
drum
shed

सूरत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने सूरत के ग्रामीण क्षेत्र पलसाणा में छापेमारी कर 51 करोड़ रुपये का मेफेड्रॉन ड्रग्स जब्त किया है। एस्टेट की शेड में पिछले करीब एक महीने से मेफेड्रॉन ड्रग्स की मैनुफैक्चरिंग की जा रही थी। एटीएस ने तीन आरोपितों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एक महीने में 1 महीने में 4 किलो मेफेड्रॉन ड्रग्स बनाकर बेचने की भी जानकारी मिली है।

एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक एसएल चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 3 आरोपितों को पकड़ा गया है। मामले में शेड मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू की गई है। गुजरात एटीएस के 2 पीआई, 5 पीएसआई समेत टीम ने सूरत की पलसाणा तहसील के के कारेली गांव में दर्शन इंडस्ट्रीयल एस्टेट के टीन की शेड में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 4 किलो मेफेड्रॉन ड्रग्स और 31,409 किलो लिक्विड मेफेड्रॉन जब्त किया गया। एटीएस ने 51 करोड़ 40 लाख रुपये के मेफेड्रॉन ड्रग्स के साथ सुनील यादव, विजय गजेरा और हरेश कोराट नाम के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित जूनागढ़, सूरत और वापी के निवासी बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपित पिछले एक महीने से 20 हजार रुपये के किराए के शेड में मेफेड्रॉन ड्रग्स मैनुफैक्चरिंग कर रहे थे। आरोपितों में से सुनील यादव रॉ-मटिरियल्स लाता था। विजय गजेरा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर था, जो रॉ मटिरियल्स में से मेफेड्रॉन बनाता था। हरेश कोराट को दोनों आरोपित जो भी काम सौंपते थे, वह उसे अंजाम तक पहुंचाता था। सूत्रों के अनुसार आरोपितों ने पिछले एक महीने में 4 किलो मेफेड्रॉन बनाकर उसे मुंबई के सलीम सैयद को दिया था। सलीम को पकड़ने एटीएस की टीम रवाना हो गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top