Gujarat

गुजरात का 2047 तक 2000 एमएमटीपीए कार्गो हैंडलिंग का लक्ष्य : भूपेन्द्र पटेल

बुधवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से आयोजित भारतीय समुद्री विरासत सम्मेलन-2024 के उद्घाटन सत्र में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

-नई दिल्ली में भारतीय समुद्री विरासत सम्मेलन-2024 के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति

-भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का दो दिवसीय सम्मेलन, उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

गांधीनगर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को पूरा करने में मैरीटाइम सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विकसित भारत के संकल्प में अग्रणी रहने के संकल्प के साथ गुजरात ने 2047 तक 2000 एमएमटीपीए (मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष) कार्गो हैंडलिंग करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से आयोजित भारतीय समुद्री विरासत सम्मेलन-2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट में निवेश, ग्रीनफील्ड पोर्ट्स डेवलपमेंट और उनके आधुनिकीकरण तथा विस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री ने गुजरात की पुरातन और भव्य समुद्री विरासत की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक 1600 किलोमीटर लंबी तटरेखा वाला गुजरात हजारों वर्षों से समुद्री मार्ग के जरिए व्यापार-वाणिज्य, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नई खोज के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल के गतिशील बंदरगाहों से लेकर वर्तमान में आधुनिक हाईटेक मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के परिणामस्वरूप गुजरात ग्लोबल कंपनियों और निवेशकों के लिए पहली पसंद बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पुरातन बंदरगाह लोथल में निर्मित होने वाला सबसे बड़ा नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज म्यूजियम और लाइट हाउस म्यूजियम तथा ओपन एक्वाटिक गैलरी आदि आधुनिक आयाम मैरीटाइम सेक्टर में ‘विकास भी, विरासत भी’ की दिशा दिखाएंगे। इस सम्मेलन में संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न राज्यों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top