Gujarat

गुजरात : अलग-अलग बस हादसों में 20 यात्री घायल, 40 लाेगाें सुरक्षित बचे

द्वारका के समीप शनिवार सुबह एक लक्जरी बस पलट गई
बनासकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के कतपुर टोलनाका के समीप बस में आग लगी।

अहमदाबाद, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात में शनिवार सुबह अलग-अलग बस हादसों में 20 यात्री घायल हो गए, जबकि 40 लाेगाें काे सुरक्षित बचा लिया गया। पहली दुर्घटना द्वारका के पास हुई, जहां बस पलट गई। वहीं दूसरी दुर्घटना साबरकांठा जिले के प्रांतिज टोल नाका के समीप हुई, जहां टायर फटने के बाद बस में आग लग गई। हालांकि बस

सवार सभी यात्री सकुशल बाहर निकल गए। जबकि यात्रियों का सामान बस समेत जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के बहेरामपुरा क्षेत्र से एक यात्रियाें का समूह प्राइवेट लक्जरी बस से घूमने निकला था। आज सुबह साढ़े नौ बजे एक बस में सवार यात्रियों का समूह द्वारका दर्शन कर पोरबंदर की ओर जा रहा था। तभी द्वारका से करीब 15 किलोमीटर दूर कुरंगा चौराहे के पास सीएनजी पंप के पास बस चालक स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा और बस सड़क के एक साइड पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 15 से 20 यात्री घायल हाे गए। सभी घायलों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से द्वारका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 4 से 5 लोगों को जामनगर हॉस्पिटल में रेफर किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में काेई भी जनहानि नहीं हुई।

इसी तरह शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के आसपास बनासकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के कतपुर टोल नाका के पास सूरत से उदयपुर जा रही प्राइवेट लक्जरी बस में टायर फटने के बाद आग लग गई। हालांकि आग लगने से पहले आवाज सुनकर चालक समेत बस में सवार सभी यात्री सावधान हो गए और बाहर निकल गए। इस बीच आग से पूरी

बस व यात्रियाें का सामान भी जल गया। घटना की जानकारी मिलने पर हिम्मतनगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग करीब डेढ़ की मशक्कत के बाद आग पर

काबू पाया।

प्रांतिज थाने की पीएसओ सुरेखा के अनुसार जिस बस में आग लगी उसमें सूरत के अडाजण क्षेत्र के 40 लोग बस में सवार थे। इनमें 15 महिला, 20 पुरुष, तीन बालिका और दाे बालक शामिल थे। सभी बस से राजस्थान के उदयपुर एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top