देहरादून, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैनात नोडल और सहनोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सुरक्षित और निष्पक्ष निर्वाचन कराना सभी का कर्तव्य है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ काम करें तथा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर)/एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) से कहा कि नामांकन प्रक्रिया और नामांकन कक्ष की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। साथ ही, पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करने की बात कही, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्था का सही तरीके से पालन हो सके।
लोनिवि (लघु सिंचाई विभाग) के अधिकारियों को बेरिकेटिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही पुलिस विभाग से समन्वय करके सुरक्षा मानकों के अनुरूप बेरिकेटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन हो और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह और अन्य सभी आरओ/एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
———————
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण