CRIME

पुलिस की अवैध शराब मामले में छापामार कार्रवाई, 29 लीटर महुआ जब्‍त

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़ , 9 मार्च (Udaipur Kiran) । खरसिया पुलिस ने रव‍िवार को अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने ग्राम कर्रानारा बरगढ़ में दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 29 लीटर महुआ शराब समेत शराब निर्माण के लिए प्रयुक्त बर्तन बरामद किए।

पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपि‍त बबलू उरांव और अजय उरांव के घर पर छापा मारा। पूछताछ में दोनों ने अवैध शराब बनाने और बेचने की बात स्वीकार की। आरोपि‍त बबलू उरांव (पिता स्व. पंजाबी राम उरांव, उम्र 40 वर्ष) के कब्जे से सात लीटर महुआ शराब कीमत 1400 रुपये, शराब निर्माण में प्रयुक्त तीन एल्युमिनियम पात्र कीमत 2000 रुपये बरामद क‍िए। वहीं आरोपि‍त अजय उरांव पिता स्व. घासीराम उरांव, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब कीमत 4400 रुपये व शराब निर्माण में प्रयुक्त तीन एल्युमिनियम पात्र कीमत 4400 रुपये बरामद हुआ है।

दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, आरक्षक योगेश साहू, आरक्षक योगेन्द्र सिंह और महिला आरक्षक गुणवती भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर तत्काल सूचना दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top