
नई दिल्ली, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति भवन में 22 फरवरी से रस्मी गार्डों की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह नए प्रारूप में बैठने की क्षमता में वृद्धि के साथ आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 16 फरवरी को उद्घाटन कार्यक्रम की साक्षी बनेंगी।
बयान में कहा गया है कि गार्ड परिवर्तन समारोह के नए प्रारूप में लोग राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में एक गतिशील दृश्य और संगीत प्रदर्शन देख सकते हैं। समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल के सैनिकों और घोड़ों तथा सेरेमोनियल गार्ड बटालियन के सैनिकों द्वारा औपचारिक सैन्य अभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही सेरेमोनियल मिलिट्री ब्रास बैंड भी शामिल होगा।
———-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
