BUSINESS

जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन का आयोजन कर रहा है जीएसटीएन

जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) पूर्वानुमान आधारित विश्लेषण के जरिए कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन कर रहा है। ये हैकथॉन पंजीकरण की शुरुआत से लेकर विकसित प्रोटोटाइप जमा करने की अंतिम तारीख यानी 45 दिनों तक चलेगा। इसके लिए कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये है।

वित्‍त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन का आयोजन कर रहा है, जो कि पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवाचार को बढ़ावा देने की पहल है। इसमें भारतीय छात्रों, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप और कंपनियों के पेशेवरों को जीएसटी विश्लेषण ढांचे का पूर्वानुमान मॉडल विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक यह हैकथॉन पंजीकरण की शुरुआत से लेकर विकसित प्रोटोटाइप जमा करने की अंतिम तिथि तक 45 दिनों में चलेगा। इसके लिए कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 12 लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार सात लाख रुपये और एक लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार शामिल है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सभी महिलाओं की टीम को 5 लाख रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी पंजीकरण और भागीदारी संभावित प्रतिभागी इस लिंक https://event.data.gov.in/event/gst-analytics-hackathon/ पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें डेटा सेट और प्रतियोगिता दिशा-निर्देश शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर पाश

Most Popular

To Top