Jharkhand

रामगढ़ में आरसी रूंगटा के प्लांट में दूसरे दिन भी दस्तावेज खंगालती रही जीएसटी टीम 

प्लांट के बाहर खड़ी गाड़ियां

रामगढ़, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आरसी रूंगटा के प्लांट में दूसरे दिन बुधवार को भी जीएसटी टीम की छापेमारी जारी रही। इस दौरान रामगढ़ जिले में स्थापित झारखंड इस्पात, मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन प्लांट और आलोक स्टील प्लांट में जीएसटी टीम के अधिकारी फाइलों को खंगाल से रहे।

हालांकि, इस दौरान किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की। टीम ने ने प्लांट के प्रवेश द्वार पर ही सुरक्षा गार्ड बिठा दिया है। यहां तक कि प्लांट में आने वाली गाड़ियों को भी सड़क पर ही रुकना पड़ रहा है। अधिकारी प्लांट में होने वाले कार्यों से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। रॉ मटेरियल की खरीदारी से लेकर उत्पाद के बिक्री तक के दस्तावेजों को अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है। रामगढ़ शहर में जहाज कोठी के पास बनाए गए कार्यालय में भी टीम की जांच चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top