BUSINESS

जीएसटी राजस्‍व संग्रह मार्च में 9.9 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये के पार

जीएसटी के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत होने के साथ ही वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्‍व संग्रह से सरकार का खजाना फिर भर गया है। मार्च महीने में जीएसटी राजस्‍व संग्रह सालाना आधार पर 9.9 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि पिछले महीने फरवरी में यह 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी महानिदेशालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि मार्च माह में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 9.9 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 38,100 करोड़ रुपये रहा, जबकि राज्य जीएसटी संग्रह 49,900 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही मार्च में एकीकृत जीएसटी संग्रह 95,900 करोड़ रुपये रहा, जबकि जीएसटी उपकर संग्रह 12,300 करोड़ रुपये रहा।

आंकड़ों के मुताबिक मार्च में घरेलू लेन-देन से जीएसटी राजस्‍व संग्रह 8.8 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व संग्रह 13.56 फीसदी बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये हो गया। मार्च महीने के दौरान कुल रिफंड 41 फीसदी बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिफंड समायोजित करने के बाद मार्च 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो एक वर्ष पहले की समान अवधि की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक है।

उल्‍लेखनीय है कि ये लगातार 13वां महीना है, जब जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इस तिमाही में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 5.8 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.4 फीसदी अधिक है। अब तक सर्वाधिक जीएसटी राजस्‍व संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top