BUSINESS

जीएसटी और सीमा शुल्क मंडप को आईआईटीएफ 2024 में मिला कांस्य पदक

जीएसटी और सीमा शुल्क मंडप को पुरस्‍कार मिलने का चित्र

नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 में जीएसटी और सीमा शुल्क मंडप को सार्वजनिक संचार और आउटरीच में उत्कृष्टता के लिए कांस्य पदक पुरस्‍कार मिला है।

वित्‍त मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के जीएसटी और सीमा शुल्क मंडप को आईआईटीएफ 2024 में सार्वजनिक संचार और आउटरीच में अपने असाधारण योगदान के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि ये पहचान करदाता जागरूकता को बढ़ावा देने और निर्बाध सूचना प्रसार सुनिश्चित करने के लिए सीबीआईसी के मंडप की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

मंत्रालय के मुताबिक नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में आयोजित आईआईटीएफ) 2024 में 14 दिनों के दौरान 85 हजार से अधिक आगंतुकों को आकर्षित करते हुए जीएसटी और सीमा शुल्क से संबंधित 687 प्रश्नों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि 4,514 सामान्य प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि अधिकतम पहुंच के लिए एक विशेष प्रयास में उपयोगकर्ताओं के लिए आसान और त्वरित सुविधा के लिए जीएसटी से संबंधित प्रक्रियाओं पर 12 भाषाओं में शिक्षाप्रद वीडियो बनाए गए। मंत्रालय ने कहा कि पहली बार सीबीआईसी ने आईआईटीएफ-2024 के लिए आधिकारिक शुभंकर के रूप में लाल भारतीय पांडा को भी अपनाया। यह सम्मान करदाताओं और कर प्रशासकों के बीच की खाई को पाटने में पैवेलियन के अभिनव दृष्टिकोण को मान्यता देता है।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि व्यापार को सुविधाजनक बनाना, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना की थीम आगंतुकों के लिए एक इंटरैक्टिव और सूचनात्मक अनुभव बनाने पर केंद्रित थी। माल और सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए, मंडप में भारत के अप्रत्यक्ष कर पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डालने वाले व्यापक प्रदर्शन और गतिशील प्रदर्शन शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top