मुंबई/नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और बीएसई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) लिमिटेड में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के मुताबिक अहमदाबाद स्थित एग्रोकेमिकल कंपनी इस आईपीओ के जरिए 280 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड ये आईपीओ नए शेयर जारी करने और बिक्री के लिए प्रस्ताव का मिश्रण है। कंपनी के 10 रुपये के अंकित मूल्य वाला ये आईपीओ 280 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के निर्गम और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 6 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।
जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड के इस आईपीओ प्रस्ताव में विलासबेन व्रजमोहन शाह द्वारा 2.65 मिलियन इक्विटी शेयर, भावेश व्रजमोहन शाह द्वारा 1.67 मिलियन इक्विटी शेयर और कप्पा ट्रस्ट के द्वारा 1.67 मिलियन इक्विटी शेयर बेचने वाले शेयरधारक शामिल हैं। इस प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण शामिल है। इसके अलावा कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को भी छूट दी जा रही है।
जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड नए इश्यू से प्राप्त 200 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के सभी या कुछ हिस्से के पुनर्भुगतान या पूर्व-पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। जीएसपी क्रॉप साइंस एक शोध-केंद्रित एग्रोकेमिकल कंपनी है। इस कंपनी के पास देश में कीटनाशकों, शाकनाशियों, कवकनाशियों और पौधों की वृद्धि नियामकों के विकास और निर्माण में 39 साल से अधिक का अनुभव है।—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर