CRIME

प्रेमिका के सुपरवाइजर से बढ़ती नजदीकियां बनी जानलेवा, गुस्साए प्रेमी ने मारी थी गोली, गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर में घुसकर प्रेमिका को गोली मारने के आरोपित प्रेमी को पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित प्रेमिका के उसके सुपरवाइजर के साथ अफेयर को लेकर नाराज था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती को उसके घर में घुसकर सटाकर गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल युवती के उपचार के सिड़कुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद युवती के पिता नरेश कुमार पुत्र बिहारी निवासी मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर युवती के कथित प्रेमी अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित युवक की तलाश में गंभीरता से जुटी सिड़कुल पुलिस व सीआईयू हरिद्वार ने आरोपित को आईटीसी कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया।

गोली मारने की ये थी वजह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ समय से युवती का मोहित नाम के सुपरवाइजर से अफेयर चल रहा था, जिस कारण वह आरोपी से कम बात करते हुए किनारा कर रही थी।

ब्रेकअप व प्रेमिका के सुपरवाइजर के साथ घूमने जैसी बातों से बुरी तरह नाराज चल रहे आरोपी अतुल ने दोनों को ठिकाने लगाने का मन बनाया और 17 दिसम्बर को दोनों को निपटाने के उद्देश्य से आया था लेकिन उस दिन कमरे में सिर्फ अपनी प्रेमिका के मिलने पर उसको गोली मार दी।

अब सुपरवाइजर था निशाने पर

प्रेमिका को गोली मारने के बाद 22 वर्षीय आरोपी अतुल अब सुपरवाइजर मोहित को अपना निशाना बनाने की फिराक में घूम रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी योजनाओं पर पानी फेर दिया।

कंपनी में रैकी कर पहुंचा था घर

फायरिंग का आरोपी युवक अतुल वारदात वाले दिन पहले उस कंपनी की रैकी करने पहुंचा था जहां प्रेमिका और सुपरवाईजर नौकरी करते थे। काफी देर इंतजार करने के बाद भी दोनों की टोह न मिलने पर आरोपी पहले सुपरवाईजर के घर गया, लेकिन सुपरवाईजर के घर पर भी न मिलने पर आरोपी को लगा कि दोनों प्रेमिका के कमरे में होंगे इसलिए सीधे प्रेमिका के कमरे पहुंचा और वहां पहुंचकर उसे गोली मार दी। आरोपित का नाम अतुल (22) निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर उर्फ नयागांव थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top