जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर ग्रीन फिट मैराथन का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य पर्यावरण और हृदय स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस मैराथन में लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के निदेशक, रंजन ठाकुर ने कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल में हम मानते हैं कि स्वस्थ वातावरण और जीवनशैली हृदय स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस पहल के माध्यम से, हम लोगों को फिटनेस और स्थायी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
इस आयोजन में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मालिक डॉ रशीद अहमद, डॉ अंशुल गुप्ता और डॉ हिमांशु गुप्ता ने भाग लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने अपने अस्पताल परिसर में भी मरीजों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा, जिसमें लगभग सौ मरीजों को फ्री हेल्थ चेकअप के कूपन वितरित किए गए और उनकी निशुल्क जांच की गई। साथ ही, 1ाउ वॉकथॉन और डेढ हजार बलून हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)