HEADLINES

मध्यम वर्ग के लिए ग्रीन बजट : देवेंद्र फडणवीस

फाईल फोटो:मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

केन्द्र सरकार ने अपेक्षा से अधिक देने किया किया प्रयास

मुंबई, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह मध्यम वर्ग के लिए ग्रीन बजट है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर पेश बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया। इससे मध्यम वर्ग को राहत मिली है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए अच्छा बजट पेश किया है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपेक्षा से अधिक देने का प्रयास किया है। सात लाख की सीमा को सीधे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। इससे मध्यम व मजदूर वर्ग और युवाओं को काफी लाभ होगा। इससे मध्यम वर्ग की जेब में काफी आय आएगी।

उन्होंने कहा कि पहली बार तिलहन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार 100 फीसदी गारंटी कीमत पर खरीद करेगी। इससे निश्चित तौर पर किसानों को ज्यादा पैसे मिलेगा और उन्हें फायदा होगा। मछुआरों के लिए भी तीन लाख की क्रेडिट लिमिट की राशि बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। इस आय को खर्च करने से देश में मांग बढ़ेगी। जिसका सीधा लाभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को मिलेगा। इससे रोजगार भी पैदा होगा। बजट में धैर्य और साहस के साथ लिया गया निर्णय भारत के आर्थिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

हर घर में दिखाई देंगे लक्ष्मी के पदचिन्हः शिंदे

उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब हर घर में लक्ष्मी के पदचिह्न दिखाई देंगे और एक ऐसा बजट पेश किया गया है जो एक सर्वांगीण सुंदर, आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करेगा।इस बजट से देश के प्रत्येक परिवार और प्रत्येक व्यक्ति को लाभ होगा। बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है। कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए 36 आवश्यक दवाओं पर सीमा शुल्क पूरी तरह माफ करने से ये दवाएं सस्ती हो जाएंगी।

महाराष्ट्र में भी पेश करेंगे लोकहितकारी बजट ः पवार

उप मुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को केंद्रीय बजट से पर्याप्त धनराशि मिली है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि चूंकि मोबाइल फोन भी सस्ते हो जाएंगे, इसलिए देश के हर घर और हर व्यक्ति को इस निर्णय से लाभ मिलेगा। वे भी महाराष्ट्र के लिए इसी तरह का लोकहितकारी बजट अगले महीने पेश करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top