Haryana

कैथल: टास्क से मुनाफा कमाने का लालच देकर युवती से पांच लाख ठगे

कैथल, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने एक युवती को टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने का लालच देकर पांच लाख 12 हजार रुपए ठग लिए। युवती को पहले इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ा और फिर रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने शनिवार काे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अमरगढ़ गामड़ी कैथल निवासी ओशिन ने साइबर थाना में शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसके पास व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया। इसमें कहा गया कि अगर आप पैसे कमाना चाहते हो तो हम आपको टास्क देंगे और आपको उन टास्क को पूरा करने के बाद स्क्रीनशॉट हमारे पास भेजने होंगे। उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

इस तरह आप हर रोज 3-4 हजार रुपए कमा सकेंगे।‌ फिर उन्होंने उसके पास कुछ टास्क भेजे और उसने वे पूरे कर लिए। फिर उन्होंने कहा कि अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो टेलिग्राम ग्रुप पर आ जाओ। आरोपियों ने उसके पास एक लिंक भेज दिया। वह ग्रुप में जुड़ गई और सारी डिटेल लिंक पर भर दी। इस पर उसके खाते में 150 रुपए आ गए। उसे दूसरे ग्रुप में जोड़ दिया और खाते में 10 हजार 500 रुपए भेज दिए। फिर उन्होंने उसे लालच दिया कि ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो आपको पहले टास्क में रुपए लगाने होंगे। इस प्रकार अलग-अलग बहाने बनाकर आरोपियों ने उससे विभिन्न बैंक खातों से 5 लाख 12 हजार 700 रुपए ले लिए। बाद में आरोपियों ने न तो उसके लगाए हुए रुपए वापस किए और न ही उसको मुनाफे में दिखाए गए करीब एक करोड़ रुपए दिए। थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top