Sports

ग्रेटर नोएडा 27 मई से इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी

प्रेस कांफ्रेंस में  इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप की घोषणा करते आयोजक

ग्रेटर नोएडा, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) 27 मई से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने जा रही है। यह बहुप्रतीक्षित लीग शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जाएगी। छह महाद्वीपों की छह टीमों के बीच होने वाली इस चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी अपने घरों में बैठकर इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप के हर पल का आनंद ले सकेंगे।

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा, “इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह क्रिकेट की उस क्षमता का उत्सव है, जो दुनिया को एकजुट कर सकती है। सोनी नेटवर्क के माध्यम से इस आयोजन का प्रसारण होने से हम इस ऐतिहासिक आयोजन को दुनियाभर के लाखों प्रशंसकों तक पहुंचा पाएंगे।”

इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के निदेशक और सह-संस्थापक राहुल हुड्डा ने कहा, “यह चैंपियनशिप क्रिकेट जगत में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमें गर्व है कि ग्रेटर नोएडा इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन रहा है। हर महाद्वीप के दिग्गज खिलाड़ी और सोनी नेटवर्क के माध्यम से विश्व स्तर पर इसका प्रसारण आईएलसी को एक अविस्मरणीय आयोजन बनाने का वादा करता है।”

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप 6 महाद्वीप, 6 टीमें और 18 मुकाबलों में भरपूर एक्शन के साथ खेल की सीमाओं को नए स्तर पर ले जाने का वादा करती है। इस लीग का प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है। 27 मई से इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें, जब दिग्गज क्रिकेट की महिमा के लिए ग्रेटर नोएडा में एकजुट होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top