ग्रेटर नोएडा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गुरुवार की शाम मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपितों के पास से एक घर से चोरी किए गए 40 हजार रुपये नकद, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थानों में 51 मुकदमें विभिन्न मामले दर्ज हैं। दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं।
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों ने 31 अक्टूबर की रात को थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के संजय विहार कॉलोनी, कुलेसरा स्थित एक बंद घर में जेवरात और नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज किया गया था। डीसीपी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस लखनावली रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी जहां एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों आरोपित तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए लखनावली की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया जिसके बाद आरोपितों ने मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।
घायल बदमाशों की पहचान सोनू निवासी बाज पट्टी, थाना बाज पट्टी, सीतामढ़ी (बिहार) और नरेश जायसवाल निवासी शहरबन्नी, थाना अलौली, खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली