RAJASTHAN

रामनिवास बाग में ग्रेटर निगम बनाएगा स्पोर्टस एकेडमी

नगर निगम

जयपुर, 23 मई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम रामनिवास बाग में आमजन के लिए स्पोर्टस एकेडमी बनाएगा। इसमें बच्चे, युवा, महिलाएँ आकर खेलों में अपना कौशल दिखा सकते हैं। शुक्रवार को ग्रेटर निगम मुख्यालय के ईसी मीटिंग हॉल में स्पोर्ट्स एकेडमी का शिलान्यास सांसद मंजू शर्मा व मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने किया। इससे पूर्व महापौर ने निर्माण शाखा से संबंधित कार्यां की समीक्षा बैठक ली। इसमें वार्डों में किए जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा वार्डां में किए जा रहे विकास कार्यां के संबंध में लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। बैठक में महापौर ने प्रत्येक वार्ड में कराए गए 50-50 लाख रुपये के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही रामनिवास बाग में स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने, उद्यान के विकास कार्यों को करने, प्रगतिरत नाला सफाई, निगम मुख्यालय के कैंपस गार्डन एरिया में डबल बेसमेंट पार्किंग बनाए जाने की जानकारी भी ली।

स्वस्थ जयपुर की तर्ज पर मालवीय नगर जोन के वार्ड 150 में रवीन्द्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाया जाएगा। इस स्पोर्ट्स एकेडमी में पांच प्रकार के खेलों के मैदान होंगे। जिसके अंतर्गत बैडमिंटन के दो , टेनिस के दो , बास्केटबॉल का एक , क्रिकेट बॉक्स के तीन , वॉलीबॉल के दो खेल मैदान बनाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top