जयपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर समारोह-2024 के तहत 18 नवंबर से हो रहे कार्यक्रमों की श्रृखंला में गुरुवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने हिंगोनिया गौ-पुर्नवास केन्द्र पर गौ पूजन एवं गौ सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। महापौर ने सर्वप्रथम शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात् गौ पूजन कर गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर चैयरमेन रमेश चन्द्र सैनी सहित अन्य पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी एवं हिंगौनिया से जुड़ी महिलाएं भी मौजूद रही।
महापौर ने गाय के बछड़ों को दूध पिलाकर दूलार भी किया साथ ही बाड़ों में जाकर गायों की स्थिति भी देखी। बीमार एवं जिन गायों की सर्जरी हो चुकी है उनके भी देखभाल के निर्देश दिए। महापौर ने बलराम सेवा ट्रस्ट को निर्देश दिए कि सर्दी में गायों के लिए उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही साफ-सफाई, उचित समय पर चारा, पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गौशाला में आधुनिक तकनीकों और प्रबंधन प्रणाली को लागू करने का भी सुझाव दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश