RAJASTHAN

मसाला चौक पर भजन और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा ग्रेटर निगम

निगम

जयपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर समारोह के तहत निगम मसाला चौक रामनिवास बाग में 12 व 13 दिसम्बर को भजन और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इन प्रतियोगिता के स्कूल-कॉलेज के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्र 10 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर को शाम 4 से 7 बजे तक ओपन थियेटर, मसाला चौक, अल्बर्ट हॉल के पास, रामनिवास बाग में भगवान श्रीराम की जीवनी पर आधारित’’राम ही सुर’’ भजन प्रतियोगिता और 13 को मयूरी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि जयपुर समारोह-2024 के अन्तर्गत आयोजित ‘‘मयूरी’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयपुर शहर में स्थित विद्यालय और महाविद्यालय की छात्राओं के मध्य एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य एवं मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें जयपुर शहर में स्थित महाविद्यालयों की छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भजन प्रतियोगिता एवं मयूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एकल नृत्य एवं मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-प्रतिभागियों को नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि ’’राम ही सुर’’ भजन प्रतियोगिता एवं‘‘मयूरी’’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र निर्धारित किया गया है। उक्त आवेदन पत्र संस्था द्वारा प्रस्तुत करने पर ही मान्य होगें। किसी व्यक्तिगत आवेदन को मान्यता नहीं दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top