जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में सांसद जयपुर (शहर )मंजू शर्मा, महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ,डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम, आयुक्त रुक्मणी रियाड ,अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार सहित नगर निगम ग्रेटर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे
इस अवसर पर नगरीय निकायों के बीच आयोजित की गई प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों, स्वच्छता योद्धाओं आत्मनिर्भर वार्ड, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता चैंपियन, जिंगल टैगलाइन आदि के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर आयोजित किया गया इस अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों जैसे स्वच्छ स्ट्रीट फूड जोन सांस्कृतिक कार्यक्रम ,वेस्ट टू वेल्थ प्रदर्शनी, स्वच्छता लक्षित, इकाई का रूपांतरण इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों को लेकर सभी नगरीय निकायों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई इसी क्रम में विभागीय स्तर पर गठित कमेटी द्वारा नगरीय निकायों में आयोजित गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन किया गया जिसमें नगर निगम की श्रेणी में जयपुर ग्रेटर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झाबर सिंह खर्रा ने आयुक्त रुक्मणी रियाड को यह पुरस्कार प्रदान किया तथा अजमेर नगर निगम ने द्वितीय वहीं जोधपुर दक्षिण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नगर परिषद के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ ने प्रथम जैसलमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
नगर पालिका में नोखा ने प्रथम अजीतगढ़ , बोलीं ,निवाई ,रानीवाड़ा श्रीमाधोपुर ने द्वितीय तथा बेगू, मंडावर ,सादड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया तथा उपायुक्त (स्वास्थ्य )नवीन भारद्वाज द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का प्रजेंटेशन दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश