सहरसा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक मीट का उदघाटन स्टेडियम में बनगांव के नगर पंचायत उपाध्यक्ष रुपेश कामत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं खिलाड़ी पृष्ठभूमि से रहा हूं और मुझे जब भी ऐसे मौके पर बुलाया जाता है। तो मुझे बहुत खुशी होती है।मैं भी इसी मैदान में महज दो-तीन साल पहले तक खेला करता था। बच्चों को खेलाया करता था।समय का अभाव है लेकिन जब भी खेल संघ मुझे याद करेगा मैं एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में मौजूद रहेगें।
जिला सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा इस प्रतियोगिता से चयनित सभी खिलाड़ियों को आगामी 19 से 21 तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।आज के इस प्रतियोगिता में जिला के नवहट्टा,सिमरी बख्तियारपुर कहरा,नगर निगम, सत्तर कटैया, सौर बाजार, सोनबरसा से लगभग 170 खिलाड़ी शामिल हुए।जिसमें 100 लड़के एवं 70 लड़कियां शांतिपूर्ण हुई।
अंडर 14,अंडर 16 ,अंडर 18,अंडर 20 एवं ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल विधा में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। अत्यधिक गर्मी एवं दूर दूर से आने के कारण आज का खेल समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया। इसलिए कल सुबह इन सभी खिलाड़ियों का फाइनल रखा गया है।इस खेल को संपन्न कराने में जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव अंशु मिश्रा,जिला एकलव्य सेंटर के एथलेटिक्स कोच रोहित राज, शारीरिक शिक्षा शिक्षक धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट राजकिशोर मुर्मू ,अनुज कुमार जयंत, मुरली यादव, शिवम कुमार ,सुमन कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / चंदा कुमारी