लोहरदगा, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सूर्य उपासना का महापर्व छठ आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ आज संपन्न हो गया। लोहरदगा शहर और आसपास के नदी के छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं ने कल शाम अस्ताचलगामी सूर्य को और आज सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। इस अवसर पर सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। घाटों पर सूर्यदेव की मूर्तियां स्थापित की गई थीं तथा आकर्षक आतिशबाजी हुई। यहां बड़ी संख्या में छठ व्रती पहुंचे और भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमडी। यहां सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। चुनाव के कारण छठ घाटों में नेताओं की भी उपस्थिति देखी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर