Haryana

सोनीपत में ग्रेप थ्री लागू, 18 चालान किए  

17 Snp-1   सोनीपत: नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश         कुमार मिटिंग लेते हुए।

सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर

निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को गंभीर चिंता का विषय बताते

हुए इसके नियंत्रण के लिए सख्ती से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप)-3 का पालन

करने पर जोर दिया। नगर निगम द्वारा अब तक कूड़े में आग लगाने वाले छह तथा खुले में भवन

निर्माण सामग्री को बिना ढक़े रखने वालों के भी 12 चालान किए गए हैं। उन्होंने

अधिकारियों को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों का कड़ाई से पालन

सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रविवार

को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में सहायक अभियंता, भवन निरीक्षक और मुख्य सफाई

निरीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश

दिए गए। नरेश कुमार ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को नियंत्रित

करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कचरा जलाने और भवन निर्माण सामग्री

को खुले में रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रदूषण

नियंत्रण उपायों की निगरानी के लिए नगर निगम ने वार्ड-वार चार टीमों का गठन किया है।

ये टीमें प्रतिदिन निरीक्षण करेंगी और सीएक्यूएम के निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई

सुनिश्चित करेंगी।

प्रदूषण

कम करने के लिए सभी आवासीय क्षेत्रों और सड़कों पर स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया

जा रहा है। नगर निगम ने इसके लिए पांच पानी के टैंकर और एक एंटी-स्मॉग मशीन तैनात की

है। अब तक कूड़े में आग लगाने वालों के छह और खुले में भवन निर्माण सामग्री रखने वालों

के 12 चालान किए जा चुके हैं। संयुक्त

आयुक्त ने शहरवासियों से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में सक्रिय भागीदारी की अपील

की है, ताकि सभी के स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top