Maharashtra

महाराष्ट्र की 560 गौशालाओं के बैंक खातों में 25.44 करोड़ रुपये का अनुदान ट्रांसफर

मुंबई, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र की 560 गौशालाओं के बैंक खातों में देसी गोवंश पोषण योजना के 25.44 करोड़ रुपये का अनुदान शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑनलाइन जमा कर दिया है। यह अनुदान जनवरी, फरवरी और मार्च के तीन महीनों के लिए दिया गया है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार इस योजना के तहत, प्रति गाय प्रति दिन रुपये 50/- दिए जाते हैं। पहले चरण में, महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के माध्यम से राज्य की 560 गौशालाओं में 56,569 गायों के पालन-पोषण के लिए 25.45 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है। इस माैके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि देसी गोवंश का संरक्षण समय की जरूरत है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने इस योजना का लाभ अधिक से अधिक गौशालाओं को देने के लिए आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की। इस मौके पर उपस्थित पशुपालन मंत्री पंकजा मुंडे ने भी आयोग के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना देशी गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top