फतेहाबाद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव समैण में अपने दादा की बेरहमी से हत्या करने के मामले में सदर टोहाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अरमान उर्फ कद्री पुत्र सत्यवान निवासी समैण के रूप में हुई है। नाबालिग होने के चलते उसे बोस्टल जेल करनाल भेजा गया है। इस बारे में सदर टोहाना पुलिस ने 30 सितंबर 2024 को गांव समैण निवासी बलकार सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका भाई सत्यवान उर्फ काला उसके परिवार से अलग वाल्मीकि चौपाल में रहता है। उसका पिता दौलतराम, माता दर्शना देवी व भाई सुभाष भी चौपाल में ही रहते हैं लेकिन उनका खाना-पीना सत्यवान से अलग है। सत्यवान का लडक़ा अरमान आवारा किस्म का है और वह अक्सर उसके माता-पिता से झगड़ा करता था और अपने दादा को मारने की धमकी देता था। बलकार ने कहा कि वह गांव में मकान बना रहा है जहां उसके पिता दौलतराम रखवाली के लिए सोते हैं। सुबह जब वह मकान पर गया तो उसने देखा कि उसके पिता चारपाई पर लहूलुहान पड़े हैं और उनकी मौत हो चुकी है। उसने आरोप लगाया था कि अरमान ने ही अपने दादा की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तर कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा