वाराणसी,09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर स्थित बाल निकेतन नर्सरी विद्यालय में शनिवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मासूम बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपने दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्यार और सम्मान का इज़हार किया। कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों के इस अनूठे मिलन ने सभी के दिलों को छू लिया। बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गौरी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने दिल को छू लेने वाले एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्वागत गीत दादा-दादी और नाना-नानी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और इसके बाद बच्चों ने कई मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को भावविभोर कर गए। इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा और उप प्रधानाचार्य रश्मि श्रीवास्तव ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी