CRIME

डायन के संदेह में पोतों ने की दादी की हत्या, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पोता और  घटना की जानकारी देते एसडीपीओ

सरायकेला, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के समीप बीते रविवार को एक वृद्ध महिला का सिर कटा शव बरामद किया था। पुलिस ने मृत महिला की पहचान कर ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृत वृद्ध महिला की पहचान सरायकेला के नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्तो (65) के रूप में की गई है। उक्त हत्या को अंजाम वृद्ध महिला के पोते लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो ने दिया था। दोनों ने सुनियोजित तरीके से तेजधार हथियार से अपने दादी की हत्या की थी। पुलिस अनुसंधान में आरोपितों ने हत्या का जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में उन्होंने दादी की जान ले ली। पुलिस ने हत्या के आरोपितों के पास से तेज धारदर चापड़, हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

————–

(Udaipur Kiran) / Abhay  Ranjan

Most Popular

To Top