RAJASTHAN

दादी कोई अपमानजक शब्द नहीं: मंत्री अविनाश गहलोत

अविनाश गहलोत

झुंझुनू, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व झुंझुनू जिले के प्रभारी अविनाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने इन्दिरा गांधी को लेकर कोई अपमानजनक शब्द नहीं कहे है। हमारे परिवार में जो बुजुर्ग है क्या उन्हें हम दादा दादी, माता पिता ताऊ ताई नहीं बोलते। यह सम्मानजनक शब्द है। वे रविवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर बजट की समीक्षा और क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक लेने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही है। मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी कांग्रेस की बड़ी नेता रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका खुद मंच से लगातार कहती है कि हमारी दादी ने देश के लिए बलिदान दिया है। हमने भी वह शब्द इस्तेमाल किया है। बेवजह बातों को हाइलाइट करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे है। मैंने कोई भी असम्मानजनक शब्द नहीं कहे है। गहलोत ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इंदिरा गांधी के नाम पर की गई घोषणा के बावजूद फंड जारी नहीं किया गया था।

उन्होंने कहा यदि कांग्रेस को मेरे द्वारा प्रयोग किए गए शब्द से आपत्ति है और यदि वह असंसदीय माना जाता है तो उसे विधानसभा की कार्यवाही से हटा दिया जाए। फिर भी मेरी पार्टी और विधायक दल के नेता जो भी निर्णय लेंगे मैं उसे मानने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास विपक्ष को साथ लेकर चलने का है। ताकि आमजन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके। रही बात विधायकों को निलंबित करने की तो वह विधानसभा की कार्यवाही बाधित कर रहे थे। इसलिए उन्हें विधानसभा से निलंबित किया है।

केबिनेट मंत्री अविनाश ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बजट की समीक्षा और क्रियान्वयन के लिए सभी मंत्री जिला मुख्यालय पर उपस्थित है। जिलाधिकारियों के साथ बजट को लेकर रिव्यू मीटिंग हुई है गत बजट की समीक्षा भी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बजट में जो घोषणाए हुई है। उसका सही समय पर क्रियावन हो इसके लिए चर्चा की गई है। समावेश बजट है, हर वर्गो को लाभान्वित किया गया है। यह बजट पूरे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक है। भजनलाल शर्मा राजस्थान को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहे है। इकोनॉमी को डबल करने का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। आने वाले समय में राजस्थान को एक नंबर पर लाए यह मुख्यमंत्री का विजन है। हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे है कि राजस्थान एक नंबर पर रहे। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है। बहुत ही जल्द यमुना जल समझौते की टास्क फोर्स का गठन कर इसमे तेज गति से काम करेंगे। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध बोलते हुए कहा कि निश्चित ही अपराध में कमी लाने की सरकार की जिम्मेदारी होती है। एक साल में राजस्थान में अपराध का ग्राफ 10 प्रतिशत कम हुआ है।

झुंझुनू जिले में कुछ घटनायें हुयी है। पुलिस के उच्च अधिकारियों से लगातार हमारी बात हो रही है। उदयपुरवाटी में होटल में हुई मारपीट के मामले में 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। बाकी जो आरोपित है उसकी धरपकड़ जारी है। कोशिश कर रहे है राजस्थान अपराध मुक्त बने। मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था मजबूती के साथ बनाए रखे। ताकि आमजन का विश्वास सरकार बना रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top