Haryana

सोनीपत: स्कूली गेम कबड्डी प्रतियोगिता में पदक विजेता कीर्ति पहल का भव्य स्वागत

15 Snp-8  सोनीपत: कीर्ति पहल का स्वागत करते हुए सीएमआर         कबड्डी एकेडमी के कोच व ग्रामीण।

सोनीपत, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड

के अमरावती में हुई स्कूली गेम कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में सीएमआर कबड्डी

एकेडमी की खिलाड़ी ने हरियाणा की टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। रविवार काे कीर्ति

पहल का गन्नौर में पहुंचने पर सीएमआर एकेडमी की ओर से स्वागत किया गया।

जीटी रोड से

एकेडमी तक कीर्ति पहल को ढोल नगाड़ों के साथ खुली जीप में उनके कोच के साथ कर ले जाया

गया। एकेडमी संचालक व कीर्ति पहल के पिता इंद्र पहल ने बताया कि कीर्ति गन्नौर के रौनक

पब्लिक स्कूल की छात्रा है और उन्होंने स्कूल की तरफ से खेलों में भाग लेते हुए हरियाणा

की अंडर 14 लड़कियों की कबड्डी टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।

इससे पहले भी कीर्ति ने विभिन्न प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी है। कोच बबीता ने बताया

कि कीर्ति कबड्डी की बहुत अच्छी खिलाड़ी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह हरियाणा

का नाम विदेश में भी रोशन करेगी।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top