
जम्मू, 6 मई (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जम्मू के ऑडिटोरियम में ग्रैंड टेक्ने प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं और जम्मू के तीन प्रमुख संस्थानों—गवर्नमेंट बॉयज पॉलिटेक्निक जम्मू, गवर्नमेंट वीमेन पॉलिटेक्निक जम्मू और एनआईटीएस पॉलिटेक्निक—के शैक्षणिक टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, जम्मू-कश्मीर के निदेशक ओ.पी. भगत थे। समारोह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कैंपस डायरेक्टर डॉ. एम.पी. पूनिया ने मुख्य वक्ता और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाग लिया। जेकेबीओटीई सचिव सुकेत गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जेकेबीओटीई के रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह भाटिया, डिप्टी रजिस्ट्रार रीता कुंडल, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जम्मू के प्रिंसिपल तलत महमूद, बीएफजीआई के डीन अमनदीप सिंह और डिप्टी डीन गौरव सिंह भी मौजूद रहे।
डॉ. पूनिया ने सस्ती, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के माध्यम से युवाओं का सशक्तिकरण विषय पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया और छात्रों को कौशल विकास, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ओ.पी. भगत ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की पहल नवाचार और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देती है। प्रिंसिपल तलत महमूद ने स्वागत भाषण में संस्थान की समग्र विकास और कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रतियोगिताओं के परिणामस्वरूप विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आईसी इंजन असेम्बली एवं डिसअसेम्बली प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जम्मू के ऑटोमोबाइल विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि निट्स पॉलिटेक्निक का मैकेनिकल विभाग उपविजेता रहा। हैकाथॉन में भी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जम्मू विजेता बना और निट्स पॉलिटेक्निक उपविजेता रहा। सर्किट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जम्मू के इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गवर्नमेंट वीमेन पॉलिटेक्निक जम्मू दूसरे स्थान पर रही। ऑटोकैड डिजाइनिंग प्रतियोगिता में जीपीजे की मैकेनिकल शाखा की वैदेही चाढ़क ने पहला पुरस्कार जीता और निट्स पॉलिटेक्निक के विनय डोगरा उपविजेता रहे।
विजेताओं को 3,100 रूपये की नकद राशि और स्मृति चिन्ह, जबकि उपविजेताओं को 2,100 रूपये और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। तीनों संस्थानों के टॉपर्स को भी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जसदीप और साक्षी ने शानदार ढंग से किया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और छात्रों को नवाचार, शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने वाले संदेश के साथ हुआ।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
