Uttar Pradesh

हमीरपुर में रामनवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा

हमीरपुर में रामनवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा
हमीरपुर में रामनवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा

शहर भर में उमड़ा जनसैलाब, पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागतहमीरपुर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रविवार को शाम रामनवमी के पावन अवसर पर कस्बा सुमेरपुर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा ने नगर को भक्तिमय कर दिया। राम नवमी सेवा समिति के तत्वावधान में नवीन गल्ला मंडी से शुरू होकर गायत्री तपोभूमि तक निकली इस शोभायात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भगवा ध्वज लहराते हुए भक्ति गीतों पर नृत्य कर रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

शोभायात्रा का शुभारंभ नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर से हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा बस स्टॉप, थाना सुमेरपुर, मैथिली शरण गुप्त मार्ग, मां गीता महेश्वरी इंटर कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, ठड़ेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर होते हुए पुनः बस स्टॉप पहुंची और फिर बाजार से होते हुए गायत्री तपोभूमि तक गई शोभायात्रा में घोड़े, डीजे, भांगड़ा दल और करीब तीन दर्जन भव्य झांकियां शामिल थीं, जो आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। कानपुर के कलाकारों द्वारा तैयार झांकियों में भगवान शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण के मनमोहक नृत्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा मार्ग में भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और जलपान एवं पेयजल वितरण की व्यवस्था भी की गई। शोभायात्रा के समापन पर गायत्री तपोभूमि में रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी जनसमूह एकत्रित हुआ। भगवान राम ने तीर चलाकर रावण के अहंकार का अंत किया, जिससे श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष करने लगे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा और भारी पुलिस फोर्स शोभायात्रा के साथ चल रही थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।रामनवमी पर निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा ने पूरे कस्बे को राममय कर दिया। श्रद्धालुओं ने घरों की छतों से शोभायात्रा का नजारा देखा और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज उठा। राम नवमी सेवा समिति ने इस भव्य आयोजन के माध्यम से एकता और भक्ति का संदेश दिया।

श्रीराम की शोभायात्रा पर बरसाए गए फूलहमीरपुर शहर में रविवार को शाम गौरादेवी मंदिर से श्रीराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। सड़कों पर शोभायात्रा पर लोगों ने फूल बरसाए। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को ठंडा पानी, सर्बत और खाने का सामान दिए। श्रीराम की शोभायात्रा में देवी देवताओ की नयनाभिराम झांकिया व तमाम घोड़े भी शामिल किए गए। सड़कों पर शोभायात्रा देखने को लोगों की भारी भीड़ जुटी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top