West Bengal

बांग्ला नववर्ष पर मुर्शिदाबाद में भव्य शोभा यात्रा

बांग्ला नववर्ष 0

मुर्शिदाबाद, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्ला नववर्ष के अवसर पर जिले में हिंसा के बीच भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसके स्थान ही संवेत स्वरों में रवींद्र संगीत के साथ पथनृत्य का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ब्रह्मपुर में ‘मंगल शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया। हिंसा और नफरत से तंग आ चुके मुर्शिदाबाद में सभी की खुशहाली की कामना करते हुए हजारों लोगों के इस जुलूस ने जिलावासियों का ध्यान आकर्षित किया। इसमें कठपुतली नृत्य, अश्व नृत्य, ढोल वादक और हाथ के पंखों जैसे बंगाली प्रतीकों से सुसज्जित जुलूस ने सद्भाव का संदेश दिया। मंगलवार सुबह हजारों लोग जुलूस शुरू करने के लिए ब्रह्मपुर के भैरबतला मैदान में एकत्र हुए। पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद यह गोराबाजार शक्ति मंदिर प्रांगण में पहुंची। वहां विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मुख्य नववर्ष समारोह आयोजित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top