Uttar Pradesh

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कैंपस में 22 सितंबर को निकलेगी भव्य रथयात्रा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में हुआ भगवान वासुपूज्य मोक्षकल्याणक महोत्सव

मुरादाबाद, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को पर्यूषण पर्व के उपलक्ष्य में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस एवं भगवान वासुपूज्य मोक्षकल्याणक महोत्सव पर रिद्धि-सिद्धि भवन में विधि-विधान से हवन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य रिषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में समुच्चय पूजन, वासुपूज्य जिन पूजन, अनंतनाथ जिन पूजन, रत्नत्रय पूजन, सोलहकारण पूजन, दशलक्षण पूजन, नवग्रह विधान हुए। जहान्वी जैन की ओर से भगवान शांतिनाथ विधान के मुख्य कलश की स्थापना की गई। कुलाधिपति सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी वीना जैन, जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

फर्स्ट लेडी वीना जैन ने तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया। जिनवाणी की स्थापना नंदिनी जैन, जबकि प्रथम स्वर्ण कलश की से अक्षत जैन ने अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी के संगीतमय भजनों पर रिद्धि-सिद्धि भवन झूम उठा और पूजा-अर्चना करते हुए भक्ति नृत्य में लीन हो गया। दस दिन तक नियमित उपवास रखने वाले श्रावक-श्राविकाओं को सम्मानित किया गया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कैंपस में बड़ी धूमधाम से भव्य रथयात्रा महोत्सव 22 सितंबर को निकलेगी। जिसमें कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पणसागर जी महाराज जी की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।

दूसरी ओर उत्तम आकिंचन्य पर मंगलाचरण के साथ सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेश हुआ। डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी के स्टूडेंट्स की ओर से तीर्थ वंदना कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तीर्थ वंदना नाटक में स्टूडेंट्स ने जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों- महावीरजी, शिखरजी, कुंलडपुर और गिरनार तीर्थ स्थल आदि के दर्शन कराए। आडी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल, नीलिमा जैन, मनोज जैन, करुणा जैन, डा. अर्चना जैन, हिमानी, अंकिता सक्सेना आदि ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top