जम्मू, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । गोपाष्टमी पर सोमवार को अखनूर के गुड़ा पत्तन स्थित त्रिमूर्ति गोशाला में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां दूर-दूर से लोग गौ पूजा करने पहुंचे। गोशाला के संस्थापक रवि वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गौ माता की पूजा की और विश्व कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में स्टेट अवॉर्डी श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य और माता संतोष जी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुबह गोशाला में सभी गायों और बछड़ों का शृंगार किया गया। उनके गलों में फूलों के हार डाल कर उनकी पूजा की गई। इसके बाद सभी ने गौ माता को घास, फल, मिठाई और गुड़ का भोग लगाया। गोशाला में एक हवन भी हुआ। दोपहर को गोशाला में महिलाओं ने सत्संग किया जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता के भजन गाए गए। कार्यक्रम में माता संतोष जी ने बताया कि गोपाष्टमी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गऊ पूजन कर गाय चराना शुरू किया था। उसी परंपरा को बनाए रखते हुए कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।
स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि यदि विश्व में समृद्धि और शांति स्थापित करनी है तो गौवध पर प्रतिबंध लगाना होगा। भगवान श्रीकृष्ण ने ही असीम गौ सेवा कर वैदिक संस्कृति की रक्षा करने का काम किया था। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि गाय की पूजा के साथ उसे बचाने का भी प्रयास करें। गोपाष्टमी के अवसर पर हमें गौ सेवा का संकल्प लेना चाहिए। हर घर में गौ सेवा होनी चाहिए। यह सिर्फ सरकार के प्रयासों से संभव नहीं होगा। समाज को भी इसमें अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। गौ माता हमारी सनातन संस्कृति का आधार है।
कार्यक्रम में मास्टर विजय कुमार शर्मा, नरेश रैना , गोपाल दास,पुरुषोत्तम लाल, सोनू खजुरिया, राहुल सूदन, आदि भी मौके पर मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा